नागपुर: कपिल नगर पुलिस थाना अंतर्गत एक अपराधी ने बीच सड़क में दिनदहाड़े एक छात्रा का पीछा कर उसे पहले जबरदसती रुकवाया और बाद में उसके साथ अशलील हरकत कर विनयभंग किया। इस अपराधी ने पीड़ित छात्रा को उसके साथ बात नहीं करने पर उसके भाई को भी जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित छात्रा ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा 19 वर्ष की है और कपिल नगर परिसर में रहती है।
आरोपी कपिल नगर, वासतु बौद्ध विहार के पास निवासी अभिजीत उर्फ काली दीपक ठाकुर (22) बताया जा रहा है। मंगलवार शाम करीब 4 बजे के दररमयान छात्रा अपनी सहेली के साथ दो पहिया गाड़ी से कहीं जा रही थी, उसी दौरान अभिजीत ने उसका पीछा किया और जबरदसती रुकवा कर तुने मुझसे बात नहीं की तो में तेरे भाई को जान से मार दूंरा इस आशय की धमकी दी। आरोपी ने पीड़ित छात्रा के साथ अशलील हरकत कर छेड़खानी भी की। दरअसल आरोपी ने छात्रा से दोसती की थी परंतु जब छात्रा को उसके आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की जानकारी मिली तब उससे बातचीत करना बंद कर दिया।
उसी का गुस्सा अभिजीत को था। इस घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354(ड) 341, 506 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।