तुमसर (भंडारा)। तुमसर-रोड जंक्शन से बड़े पैमाने पर यात्री मुंबई और अलग-अलग जगह यात्रा करते है. यात्रा के दौरान सुपर फ़ास्ट ट्रेन किस प्लेटफार्म पर रुकेंगी उस जगह कोच दर्शाने वाले डिसप्ले तुमसर रोड रेलवे स्टेशन से गत काफी महीनों से गायब है. जिससें यात्रियों को कोनसी गाड़ी कहा रुकेगी इसकी जानकारी नहीं मिलती. यहां यात्रियों को मार्गदर्शन के लिए टीटीई भी उपलब्ध नहीं रहते.
स्टेशन पर साफसफाई का अभाव, शौचालय में गंदगी का साम्राज्य, पॅसेंजर गाड़ियों के समय पर प्लेटफार्म के आगे माल गाड़ी खड़ी रहती है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. तुमसर रोड स्टेशन पर रोज 10 से 20 ट्रेनों का आवागमन होता है. जीसमें हजारों यात्री यात्रा करते है. स्टेशन से मुंबई-दिल्ली, हावड़ा, अहमदाबाद ऐसी सीधी सेवा यहां है. सुपर फ़ास्ट और एक्सप्रेस गाडियों में आरक्षित कोच दर्शानेवाले डिजीटल डिसप्ले बोर्ड तुमसर रोड रेलवे स्टेशन पर प्रफुल पटेल मंत्री होने पर लगाए गए थे. लेकिन मंत्री पद जाने के बाद डिसप्ले बोर्ड गायब हो गए. जिससें यात्रियों को दौड़-धुप करनी पड़ती है. ट्रेन पकड़ने के चक्कर में यात्रियों की दुर्घटना होने की आकांशा को नकारा नहीं जा सकता. रेलवे स्टेशन से नदारद डिसप्ले फिरसे लगाने की मांग यात्रियों की है.