नागपुर: नागपुर शहर को भले ही स्मार्ट सिटी कहा जा रहा हो. लेकिन सड़को की हालत किसी दूरदराज के गांव की सड़को से भी बदत्तर दिखाई देते है. नागपुर शहर में इन दिनों सड़को में गड्डे होने की वजह से नागरिको का वाहन चलाना मुश्किल हो गया है. शहर के विभिन्न भागो में गड्डो के कारण उसमे पानी भरने की वजह से वाहनचालक गाड़ी से फिसल भी रहे है. सबसे खराब स्थिति लोहापुल, मानस चौक की है.
जहां सुबह से शाम तक काफी टैफिक होता है. यहां की सड़को की हालत काफी खराब है. कोर्ट ने भी सड़को के गड्डो का सज्ञान लेते हुए इन्हे भरने के आदेश दिए थे. जिसके बाद मनपा आयुक्त बांगर ने कई जगहों पर इनका निरिक्षण किया था. हालांकि माना जा रहा है की बारिश के चलते अभी इन्हे भरना कठिन है. क्योकि कुछ जगहों पर गड्डो को बजरी से भरा गया था.
लेकिन बारिश के कारण बजरी बह जाने की वजह से इसमें वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की ज्यादा संभावनाएं बन गई है. गड्डे बारिश के कारण नहीं हुए है बल्कि मॉनसून शुरू होने से पहले ही शहर की सड़को पर गड्डे थे.
लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण ध्यान नहीं दिया गया और जिसके कारण अब परेशानी सीधे शहर के नागरिको को हो रही है.