Advertisement
नागपुर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आगामी लोकसभा चुनाव के कारण जेईई मेन्स की परीक्षा की तारीखों में कुछ बदलाव किए हैं. नई सूचना के हिसाब से जेईई मेन्स के बी.आर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा 7 अप्रैल को होगी. बीई और बीटेक के लिए यह परीक्षा 8, 9, 10 और 12 अप्रैल 2019 को होगी .
इससे पहले जेईई मेन की परीक्षा 7 और 20 अप्रैल को होनी थी. छात्र अपने एग्जाम की तारीख अपने प्रवेश पत्र में देख सकते हैं. जेईई मेन्स का प्रवेश पत्र 20 मार्च को जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स जेईई मेन्स की अधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं . गौरतलब है कि करीब 9.54 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. इस साल से जेईई की परीक्षा एनटीए करा रही है. पहले सीबीएसई आयोजित कराती थी.