– आग की घटना मे कोई हताहत नही हुआ है
नागपुर– आठ दिसंबर की अपरान्ह ढाई तीन बजे के दरम्यान खापरखेड़ा थर्मल पावर प्लांट के कोल कन्वेयर वेल्ट मे भीषण आग लग गई, जिससे बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है, लेकिन किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। सी एच पी कोल कन्वेयर वेल्ट मेंटनैन्स का वार्षिक ठेका मेसर्सः एम एफ जैन को दिया गया है।
सूत्रों की माने तो ठेकेदार की मनमानी लापरवाही के चलते ढलते हुए कोयले के अंगारे चलते कोल कन्वेयर वेल्ट मे चला गया और हवा के दबाव मे आग की चिनगारी ने उग्र रुप धारण कर लियाl नतीजतन आग धंधक उठी और कोयला वेल्ट धूं धूं कर जलने लगा?परिणामतः पावर प्लांट बंद करना पडा ? और महानिर्मिती कर्मियों विशेषतः दमकल कर्मियों को काफी मस्सकत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, अन्यथा आग की ज्वाला से भारी तबाही और जानमाल को नुकसान झेलना पड सकता था ?
तत्संबंध मे खापरखेडा पावर प्लांट के मुख्य अभियंता श्रीराजू घुगे ने बताया कि आग में कोयले की आपूर्ति करने वाला कन्वेयर बेल्ट क्षतिग्रस्त हो जाने से 210 मेगावॉट क्षमता वाले चार बिजली संयंत्रों को बंद करना पड़ा।अधिकारी ने कहा कि आग दोपहर तीन बजकर करीब 25 मिनट पर कन्वेयर बेल्ट मे लगने से रबर स्टापर वेल्ट धूंधूं कर जल रहा थाl परिणामतः कोयले की आपूर्ति करने वाला कन्वेयर बेल्ट क्षतिग्रस्त हो गया जिससे महाराष्ट्र राज्य ऊर्जा उत्पादन कंपनी लिमिटिड (महाजेनको) को 210 मेगावॉट क्षमता वाले चार बिजली उत्पादन संयंत्रों को बंद करना पड़ा।
समझा जाता है कि महानिर्मिती की आर्थिक हालत खराब होने की वजह से कंपनी ठेकेदारों को काफी परेशानियों का समना करना पड रहा हैl बताते है कि वार्षिक निविदा धारक सीएचपी मेन्टनेसकर्ता ठेकेदार बहुत हैरान और परेशान हैl 6-6 महिनों से ठेकेदारों को किये कार्यों का भुगतान नही किया जा रहा हैl ठेकेदार जैन चिडा हुआ हैl घटना स्थल का मुआयना करने के लिए ऊर्जा मंत्री डा नितिन राऊत ,प्रभारी कार्यकारी संचालक व मुख्य अभियंता प्रकाश खंडारे खापरखेडा पावर प्लांट पंहुच रहे हैं ?