राज्य में सरकार चाल भले ही सुस्त हो गयी हो लेकीन कोरोना अपनी रफ्तार से आगे बढ रहा है I मुंबई-पुणे के बाद शहर में भी कोरोना का मृत्यूदार बढना बेहद घातक सिद्ध हो रहा है I पालकमंत्री नितीन राऊत का जहा प्रशासन से नियंत्रण छुट चुका है I
वही निजी अस्पताल भी कोरोना को अपनी कमाई का जरिया बना चुके है I आज तक पालकमंत्री ने किसी भी अस्पताल में कभी जाकर नही देखा, केवल महानगर पालिका के भरोसे काम चल रहा है I अपना मंत्रिपद बचाने की जुगत में नागरिको की जान से खिलवाड पालकमंत्री कर रहे है I शहर के बाकी मंत्रियो ने तो जैसे हाथ ही झटक लिए, ऐसी स्थिती है I
शासन की ओर से किसी भी प्रकार की ठोस सुविधा नागरिको को नही मिल रही है I मेयो-मेडिकल हाउसफुल होने के साथ कोई पर्यायी सुविधा उपलब्ध करा पाने में सरकार असफल साबित रही I जिसका फायदा निजी अस्पताल उठा रहे है I जनता सरकार की इस अनदेखी को कभी माफ नही करेगी I इसका ध्यान पालकमंत्री को रखना चाहिये I