Published On : Tue, Apr 6th, 2021

पालकमंत्री का प्रशासन से नियंत्रण छुटा, कोरोना से शहर की हालत बद से बदतर

Advertisement

राज्य में सरकार चाल भले ही सुस्त हो गयी हो लेकीन कोरोना अपनी रफ्तार से आगे बढ रहा है I मुंबई-पुणे के बाद शहर में भी कोरोना का मृत्यूदार बढना बेहद घातक सिद्ध हो रहा है I पालकमंत्री नितीन राऊत का जहा प्रशासन से नियंत्रण छुट चुका है I

वही निजी अस्पताल भी कोरोना को अपनी कमाई का जरिया बना चुके है I आज तक पालकमंत्री ने किसी भी अस्पताल में कभी जाकर नही देखा, केवल महानगर पालिका के भरोसे काम चल रहा है I अपना मंत्रिपद बचाने की जुगत में नागरिको की जान से खिलवाड पालकमंत्री कर रहे है I शहर के बाकी मंत्रियो ने तो जैसे हाथ ही झटक लिए, ऐसी स्थिती है I

Today’s Rate
Tuesday 12 Nov. 2024
Gold 24 KT 75,900 /-
Gold 22 KT 70,600 /-
Silver / Kg 90,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शासन की ओर से किसी भी प्रकार की ठोस सुविधा नागरिको को नही मिल रही है I मेयो-मेडिकल हाउसफुल होने के साथ कोई पर्यायी सुविधा उपलब्ध करा पाने में सरकार असफल साबित रही I जिसका फायदा निजी अस्पताल उठा रहे है I जनता सरकार की इस अनदेखी को कभी माफ नही करेगी I इसका ध्यान पालकमंत्री को रखना चाहिये I

Advertisement