- गुप्त जानकारी के बाद अनेक जगहों पर छापेमारी
- डेढ़ लाख का रौवध जब्त
- तिरोड़ा से 25, लोधीटोला से 55 लीटर, विहिरगाँव में बड़ी मात्रा में महुआ दारू जब्त
गोंदिया। जिला पुलिस के विशेष पथक ने जिले में बड़े पैमाने में अवैध दारू विक्रेताओं पर छापा मार कर करीब डेढ़ लाख का माल जब्त करने में सफलता हासिल हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस के विशेष शाखा को गुप्त जानकारी मिली कि जिले के अनेक भागों में अवैध दारू बिक्री जोरों पर की जा रही है. विशेष शाखा ने तिरोड़ा शहर की धुरपता सोनवाने नामक महिला के यहाँ छापा मारकर करीब 25 लीटर अवैध दारू जब्त किया. वहीं दूसरी ओर लोधीटोला में देवराम मुरकुटे व अनिल मुरकुटेबंधु के घर पर छापा मार कर तहखाने में छुपा रखे 55 लीटर हाथ भट्ठी दारू जब्त किया. वहीं तीसरी ओर विहिरगाँव में आनन्द पाटिल, सोनबिहरी राजेश शेरपार व सौंदड़ में सुदमता भैसारे के यहाँ संयुक्त छापेमारी की गई. छापे में बड़े पैमाने में महुआ का दारू जब्त किया गया. उसी तरह मुद्देमाल के रूप में करीब डेढ़ लाख रुपयों का रौवध जब्त किया गया है. सभी दारू विक्रेताओं को गिरफ्तार कर उन पर मुंबई दारू अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.