भद्रावती (चंद्रपुर)। वेकोलि माजरी क्षेत्र के चारगांव में एक खदान के विस्फोट से घर की दीवार ढह गयी. इस घटना में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई तथा सो रहे घर के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेस्टर्न कोल फील्ड के चारगांव, तेलवासा व कुनाडा आदि खुली खदानें हैं. चारगांव परिसर के चारों ओर ओवर बर्डन है. इन तीनों खदानों से कभी भी विस्फोट किया जाता है. जिससे कई मकानों पर दरारें पड गयी हैं. मंगलवार को तडके 2 बजे विस्फोट किया गया. जिसकी वजह से रूपेश वासाडे की दरार पडी दीवार पडोस के विजय धानकी के घर पर जा गिरी. इसमें मेघा धानकी (14) की मौके पर ही मौत हो गयी. इसमें मेघा के चाचा धर्मा धानकरी व मां विजय धानकरी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.