– लोणारा तालाब पर ग्राम पंचायत सह पुलिस का पुख्ता बंदोबस्त
नागपुर – पर्यावरण संतुलन और तालाबों के पानी प्रदूषित न हो इसलिए शहर- जिला प्रशासन ने सीमित तालाबों में गणेश विसर्जन की अनुमति देने के साथ व्यवस्था की। इस क्रम में लोणारा ग्रामपंचायत के हद्द में आने वाली बड़ी तालाब में ग्राम पंचायत सह पुलिस प्रशासन ने विसर्जन हेतु पुख्ता बंदोबस्त किया।
इसी तालाब में कोराडी थाना में स्थापित की गई गणेश जी की भी विसर्जन की गई। महिला – पुरुष कर्मियों ने तालाब में नाव पर सवार होकर तालाब के मध्य गणेश जी का विसर्जन किया। बाद में उपस्थितों में प्रसाद वितरित किया। इसके बाद सरपंच जगदीश सह उनके परिवार-मित्र मंडली के सहयोग से नैनानी परिवार द्वारा तालाब परिसर में महाप्रसाद में भाग लिया।
सरपंच के अनुसार प्रत्येक धार्मिक परिवार में ग्राम पंचायत और गांव के युवा ब्रिगेड सक्रिय रहती हैं।