Published On : Thu, Jan 11th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

नागपुर के बाजारों को श्रीराम मय बनाया जाएगा

कैट द्वारा आज हुए एक श्री राम संवाद में नागपुर में अनेक कार्यक्रमों की घोषणा

आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के सिलसिले में कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स( कैट) द्वारा नागपुर में आयोजित एक श्री राम संवाद कार्यक्रम में तय हुआ कि नागपुर के बाजारों को आगामी कुछ दिनों में श्रीराम भक्ति से सराबोर किया जाये तथा नागपुर की सभी व्यापारी एसोसिएशन अपने अपने बाज़ारों में श्री राम संवाद कार्यक्रम आयोजित कर व्यापारियों सहित अन्य लोगों को 22 जनवरी को सभी बाज़ारों एवं रिहायशी क्षेत्रों में महा दीपावली का वातावरण बनाने के लिए प्रोत्साहित करें।

आज हुए श्री राम संवाद कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के 100 से अधिक व्यापारिक संगठनों के व्यापारी नेताओं ने भाग लिया। संवाद की अध्यक्षता दिल्ली के वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री सुभाष गोयल ने की जिसमें कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल भी मौजूद थे।

Gold Rate
Wednesday 26Feb. 2025
Gold 24 KT 86,400 /-
Gold 22 KT 80,400 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

22 जनवरी को इस सदी का सबसे महत्वपूर्ण दिन बताते हुए व्यापारी नेताओं ने संकल्प लिया कि कल 10 जनवरी से बाज़ार के क्षेत्रों में एक “ श्री राम अभियान” चलाया जायेगा जिसके अंतर्गत सभी मार्केटों में श्री राम गुणगान चौकी, श्री राम फेरी, श्री राम शोभा यात्रा सहित बड़ी संख्या में छोटे बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे वहीं सभी बाज़ारों में श्री राम ध्वज लगाकर बाज़ारों की सजावट की जाएगी तथा सभी मार्केटों को रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाया जाएगा।

22 जनवरी को मार्केटों सहित अनेक सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी एलईडी लगाई जायेंगी जिसके ज़रिए लोगों को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। बाज़ारों में जगह जगह पर श्री राम मंदिर के बड़े मॉडल रखे जाएँगे तथा अनेक स्थानों पर बैंड, शहनाई, ताशे अपने वाद्य यंत्रों द्वारा श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनायेंगे वहीं जगह जगह पर म्यूजिकल ग्रुपों द्वारा श्री राम के गीतों से अद्भुत समाँ बांधा जाएगा।

इसके अतिरिक्त विभिन्न मार्केटों में श्री हनुमान चालीसा एवं श्री सुंदरकांड के पाठ भी बड़े स्तर पर किए जाएँगे वहीं लगभग प्रत्येक बाज़ार में भंडारे के बड़े आयोजन भी होंगे। कुल मिलाकर पूरे शहरी क्षेत्र को श्री राम धाम के रूप में रंगा जाने की बृहद योजना सभी व्यापारी संगठनों ने बनाई है।

टिम कैट नागपुर के द्वारा व्यापारी संवाद और *हर दुकान अयोध्या घर-घर अयोध्या* भव्य रूप से व्यापारियों में सफल रहा है। इस संवाद कार्यक्रम में बारदाना और रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों को संबोधन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतीयजी ने कहा की त्यौहार हमारे व्यापार से बढ़ावा मिलता है। 22 तारीख को सभी व्यापारी अपने अपने बाजारों में दीपक जलाएं, मंदिरों में जायेंगे और दिवाली जैसा उत्साह पूर्ण माहौल तैयार करेंगे। अयोध्या में जो कार्यक्रम होने जा रहा है उससे व्यापारियों को एक बड़े पैमान में व्यापार प्राप्त होगा। सभी व्यापारियों को सहपारिवार इस कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान कैट ने राष्ट्रीय स्तर पर किया है। उसके उपरांत दुकान दुकान जाकर व्यापारियों से संवाद किया। जिसमें बारदाना अशोसियेशन के अध्यक्ष गुलशन जी राहिजा, मधुसूदन सारडा, जवाहर चुग ,बबलू धनराजानी, राजेशजी ,राजू छाबरिया, रोहितजी, नागेश राठौर कमल भैया, निमेष परमल ,अनिलजी आदि ने कैट का भरपूर सहयोग किया।

इस अभियान के अंतर्गत, गुरुवार 11 जनवरी को इतवारी भाजी मंडी स्थित जमरेश्वर शिव मंदिर में, वहां की कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में, आरती पूजा करके भारतीय स्वर्णकार समाज के मनसुखलाल सोनी, ओंकारेश्वर गुरव के मार्गदर्शन में, नवयुवक सराफा एसोसिएशन के मनोज लुणावत , नीरज धाराशिवकर की अगुवाई में, *व्यापारी संवाद संपर्क यात्रा* इतवारी सराफा बाजार से होते हुए भंडारा रोड से धारस्कर रोड *युवा शक्ति दुर्गा उत्सव मंडल के ओम गुप्ता जी* के संरक्षण में अभियान को आगे बढ़ाया गया। इतवारी भाजी मंडी के पूजा ज्वैलर्स परिसर में व्यापारी स्वाद कार्यकम का समापन सभा में हुई।

टिम कैट नागपुर के चेयरमैन गोपाल अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर धाराशिवकर, महाराष्ट्र ज्वेलरी *प्रकोष्ठ के संयोजक राजकुमार गुप्ता (पूजा ज्वैलर्स)*, फारूक अकबानी ,विनोद गुप्ता, गोविंद पटेल ज्योति अवस्थी, आदि सभी ने व्यापारियों से आवाहन किया है कि इस अभियान में जरूर से जुड़े।

Advertisement