नागपुर– नागपुर पुलिस की ओर से वर्ष 2020 में मार्च से लेकर मई तक 3 महिने में विभिन्न क्राइम डिटेक्शन 63 % फीसदी रहा है. यह आंकड़ा मार्च से लेकर मई तक का है. पिछले वर्ष यानी 2019 में क्राइम डिटेक्शन का आंकड़ा 56 % प्रतिशत रहा, तो वही 2018 के मार्च से लेकर मई तक यह आंकड़ा 55 % प्रतिशत रहा है.
नागपुर पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार 2020 में मर्डर, मर्डर की कोशिश,डकैती,चैन स्नैचिंग,रॉबरी,खंडनी,धोखाधड़ी, अपहरण,रेप के कुल मामले 1134 में से 715 मामलों में डिटेक्शन किया गया है. जो पिछले दो सालों से बेहतर है.
वर्ष 2019 की बात करे तो कुल 2077 विभिन्न अपराधों में 1160 मामलों को डिटेक्ट किया गया था. जिसका प्रतिशत 56 % रहा था.
बात करे वर्ष 2018 के 3 महीने की तो कुल मिलाकर 2187 अपराधों में 1205 मामलों को डिटेक्ट किया गया था. जिसका प्रतिशत 55 % रहा.