नागपुर: उपभोक्ताओं का संरक्षण करने वाले देश के सबसे प्रमुख अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद (ए आई सी डब्लयू सी) ने कहा है कि, नए उपभोक्ता संरक्षण कानून २०१९ लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी, का स्वागत योग्य कदम है।संघठन ने उनका इसके लिए अभिनंदन किया है। नए उपभोक्ता संरक्षण कानून से विदेशी, इ- कॉमर्स कंपनियों के झूठे प्रचार, प्रसार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और देशी व्यापारी भाइयों को व्यापार वृद्धि करने में मदद मिलेगी।
इसके साथ ही उपभोक्ताओं, व्यापारियों में दोस्ताना संबंध स्थापित होंगे, यह विचार आ भा ग्राहक कल्याण परिषद (ए आई सी डब्लयू सी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अश्विन जी मेहादिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रताप मोटवानी, राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र तिवारी,ने व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि नए उपभोक्ता संरक्षण कानून लागू करते समय उपभोक्ता मंत्री रामविलासजी पासवान ने उपभोक्ताओं को प्रदान किए छह कानूनी अधिकारों को बाधा ना पहुंचाते हुऐ, नए प्रावधानों में झुटी शिकायत करने पर जेल कि सजा का जो प्रावधान किया है, स्वागत योग्य कदम है, क्योंकि उपभोक्ताओं द्वारा ये सब कुछ किया जाता रहा है, इससे कोर्ट का समय, रुपए की बर्बादी के साथ व्यापारियों में डर की भावना निर्माण होती थी।
उसी तरह व्यापारी द्वारा जो भी वस्तु की बिक्री की जाती हैं, अब आगे से, व्यापारी का नाम,पता, वस्तु का खरीदी/बिक्री का दिनांक, उत्पादन, टैक्स की इतंभूत जानकारी, कुल पूरी कीमत, इत्यादि का उल्लेख करना पड़ेगा अन्यथा व्यापारी का भी उल्लेख करना पड़ेगा वरना गलती होने पर उपभोक्ता अब जहां रहता है, उसी जिले के उपभोक्ता आयोग मै, शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि नए उपभोक्ता कानून में ई- कॉमर्स कंपनियों के झूठे प्रचार प्रसार करने वाले सेलिब्रिटी और कंपनियां दोनों को जेल भेजा जाने का प्रावधान किया है, जो अब देश के व्यापार करने वाले भारतीय व्यापारियों के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी से कम नहीं है, क्योंकि विदेशी वालमार्ट, जैसे, ऑनलाइन कंपनियां अब सोच समझकर कर ही भारत देश में, घुसेंगे।
कुल मिलाकर नया उपभोक्ता संरक्षण कानून व्यापारियों और उपभोक्ता दोनों के बीच तालमेल बढ़ाने वाला है, यह विचार राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्विन मेहाडिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रताप मोटवानी, रमेश लालवानी, एड गौरव सिंह शेंगर, रंजीता नवघरे, सुभाष अग्रवाल, विजय केवालरमनी,सुनीता पांडेय, ज्योति जनबन्धु, विनीत झा,सिद्धार्थ जी,साशिकांत्त व्याव्हारे, माधुरी केदार,वर्षा निकम, संदीप केदरे, एन महुरकर, एड दिलीप कदम इत्यादि पदाधिकारी ने भी स्वागत किया है।
मा संपादक जी,–+++— नागपुर, कृपया उपरोक्त समाचार आपके लोकप्रिय दैनिक में प्रकाशित करें, विनती है।
अश्विन मेहाड़िया- प्रताप मोटवानी– देवेन्द्र तिवारी-