नागपुर: नागपुर शहर के साथ ही आसपास के शहरो की सड़को की इन दिनों हालत काफी खराब स्थिति में पहुंच गई है. जिसके कारण रोजाना नागरिकों को दुर्घटनाओ का सामना करना पड़ रहा है. भंडारा जिले के राजेंद्रनगर स्थित तुमसर-सिहोरा रोड की स्थिति काफी चिंताजनक हो चुकी है.
जगहों जगहों पर गड्डो में पानी भर जाने की वजह से रोजाना गाड़ीवाले स्लिप हो रहे है.
लेकिन प्रशासन मुखदर्शक बनकर केवल देखने का कार्य कर रहा है. परिसर में ही रहनेवाले नागरिक जगदीश समरीत ने जानकारी देते हुए बताया की पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत यह काम आता है. 1 साल पहले सैंक्शनंड होने के बाद भी सड़क को बनाया नहीं जा रहा है.
रोजाना हजारो की तादाद में लोग यहां से आना जाना करते है. उन्होंने बताया की कई बार पदाधिकारियों को इसकी शिकायत कर चुके है. लेकिन बावजूद इसके उनकी ओर से किसी भी तरह का कोई सहयोग नहीं मिल पाया है. सड़क की हालत पिछले 6 महीने में और ज्यादा खराब हो चुकी है.