सावनेर– तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। रोजाना सावनेर में पॉजिटिव केस मिलने से नगरपरिषद और पुलिस प्रशासन की लापरवाही नजर आ रही है. आलम यह कि सावनेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ पार कर चुकी है,उनके बावजूद सावनेर में ‘सोशल डिस्टेंस’ की धज्जियां उड़सरकारी सम्बंधित रही तब भी प्रशासन सुस्त है ,यहाँ तक मार्केट खुलने और बंद होने का कोई समय-सीमा ही नही है,ऐसा प्रतीत होता है क्योंकि अधिकांश दुकानें अपणु मनमर्जी से खुलती और बंद होती हैं.
सावनेर नगर परिषद व पुलिस प्रशासन सिर्फ हाथ पर हाथ धरे बैठें नज़र आते,खानापूर्ति के लिए सरकारी कागजें काली करते देखें गए.
फुटपाथों में हाथ ठेलों पर सामाजिक अंतर का पालन नहीं हो रहा,सरकारी महकमों की ढुलमुल निति के कारण कोरोना नामक वाइरस से कोई भयभीत नहीं हैं.दूसरी ओर सावनेर शहर और आसपास कोरोना काफी तेजी से पांव पसार रहा हैं.इसे लेकर नगरपरिषद तनिक भी गंभीर नहीं।
समय रहते सावनेर शहर में सम्बंधित सरकारी महकमों ने संयुक्त कार्रवाई नहीं की तो कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाना नामुमकिन हो जाएगा।
– दिनेश दमाहे (93708686868)