Advertisement
नागपुर: भीमा कोरेगांव की घटना को लेकर इंदोरा चौक में प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम कर दिया. बीच चौक पर हजारों की तादाद में लोग सड़क पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस बीच चौक बंद होने के कारण ट्राफिक को डाइवर्ट किया गया. यह काफी व्यस्त सड़क है. जबलपुर जानेवाली सड़क होने के कारण बसों को कामठी जानेवाले वाहनों को भी डाइवर्ट किया गया.
पुलिस की ओर से आधा किलोमीटर पहले से ही बारिकेड्स लगाकर सड़क बंद कर दी गई थी. इस समय पुलिस बल भी बड़ी तादाद में तैनात दिखी. शहर में आज कई जगहों पर मोर्चे और प्रदर्शन का दौर जारी रहा. इंदोरा में आम्बेडकरी जनता की संख्या ज्यादा होने की वजह से दूसरी जगहों से ज्यादा पुलिस बल यहां तैनात किया गया था. दोपहर तक किसी भी प्रदर्शन के दौरान हिंसक घटना होने की सूचना नही रही.