नागरिक नियमों का पालन करें तो तालाबंदी से बचा जा सकता है- प्रफुल्ल पटेल
गोंदिया: राज्य में कोरोना की दूसरी लहर एक गंभीर मोड़ ले रही है और पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
इस संदर्भ में आयोजित एक बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सख्त लॉकडाउन लगाने की दृष्टि से नियोजन करने के निर्देश दिए लेकिन अब सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने लॉकडाउन का खुलकर विरोध किया है तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता सांसद प्रफुल पटेल का इस संबंध में कहना है कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस लॉकडाउन के विरोध में है, चूंकि पहले से ही लोग लॉकडाउन से तंग आ चुके है, इसलिए यह कोई विकल्प नहीं है।
उन्होंने गोंदिया में पत्रकारों से स्पष्ट किया कि, राज्य लॉकडाउन को फिर से बर्दाश्त नहीं कर सकता, इसलिए अन्य विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए।
प्रफुल पटेल ने कहा- अगर नागरिक नियमों का पालन करते है तो तालाबंदी से बचा जा सकता है।
लॉकडाउन का पहले से ही विरोध किया जा रहा था और इस मुद्दे से अब एक नए विवाद की संभावना है, एैसी भूमिका प्रफुल पटेल ने स्पष्ट की।
रवि आर्य