Advertisement
हत्या के मामले की पुलिस कर रही है जांच
बीते रविवार को कोराडी पोलिस स्टेशन थानांतर्गत एक बच्चे की हत्या का मामला मामला सामने आया था इस बच्चे का पूरा नाम गुलशन उर्फ गबरू था।इसकी उम्र महज10 साल थी। जैसे ही यह प्रकरण पुलिस के सामने आया क्षेत्र की पुलिस टीम पूरे मामले की जांच पर लग गयी मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम ने काफी बारीकी से पूरे हत्या प्रकरण की जांच पड़ताल की जिसमे पता चला कि गबरू की हत्या उसके सगे पिता ने ही कि है इस बात का खुलासा पुलिस की टीम ने फिलहाल लगा लिया है। हालांकि आरोपी पिता पुलिस की गिरफ्त में है साथ ही पुलिस हत्या की वजह पूछने की कार्यवाही कर रही है