नागपुर : फुकेत ( थाईलैंड) में होनेवाले अंतर्राष्ट्रीय बायफिन्स स्विमिंग वर्ल्ड कप 2018 स्पर्धा के लिए नागपुर के तन्मय रुपेश कहाते का चयन हुआ है. तन्मय 16 साल का है और कन्हान के बी.के.सी.पी स्कुल का विद्यार्थी है. 50 मीटर बायफिन्स अंडर वाटर वर्ल्ड कप इंटरनेशनल के लिए भारतीय संघ में उसका चयन हुआ है. 20 से लेकर 24 सितम्बर तक यह स्पर्धा होगी. जिसमे दुनिया के 21 देश सहभागी होंगे.
तन्मय 18 सितम्बर को नागपुर से मुंबई के लिए रवाना होगा और उसी दिन रात को मुंबई से थाईलैंड के लिए रवाना होनेवाला है. इस स्पर्धा के लिए भारत से 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इतनी बड़ी स्पर्धा में कामठी-कन्हान के ग्रामीण भाग से स्विमिंग स्पर्धा में तन्मय का पहली बार चयन हुआ है.
इस स्पर्धा के लिए तन्मय भोपाल में आयोजित भारतीय संघ के शिबिर प्रैक्टिस में शामिल था. साथ ही वह पिछले 6 महीनो से नियमित रूप से सुबह व शाम अपने प्रशिक्षक योगेश खोब्रागडे के मार्गदर्शन में नागपुर के जिला क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र कामगार कल्याण जलतरण तालाब और कामठी के अनुराग स्विमिंग क्लब में प्रैक्टिस कर रहा था.
तन्मय का चयन अंतर्राष्ट्रीय बायफिन्स स्विमिंग वर्ल्ड कप 2018 में होने पर एडवोकेट ईश्वर चर्लेवार, सुरेश भोयर, तन्मय के स्कुल के स्टाफ, जिला क्रीड़ा अधिकारी अविनाश पुंड ने उसे बधाई दी है.