– जोन के वार्ड अधिकारी सुस्त और मस्त
नागपुर : मंगलवारी ज़ोन आयेदिनों नए-नए कारनामों को लेकर विवाद में बनी रहती हैं.कल सुबह जोन कार्यालय के पिछले हिस्सा का जर्जर स्लैब अचानक गिर गया और आवाजाही करने वाले कर्मी बाल बाल बच गए.लेकिन वार्ड अधिकारी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
मंगलवारी जोन अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण कार्रवाई कर रही,जहाँ समझौता हो गया उस अतिक्रमण को नज़रअंदाज कर देती हैं.जोन के चारों ओर अतिक्रमण होने के बावजूद वार्ड अधिकारी की चुप्पी समझ से परे हैं.
जोन के कार्यक्षेत्र में BVG मनमाफिक कचरा संकलन कर रही,नियमित कचरा संकलन के बजाय 4-5 दिनों में एक बार कचरा संकलन हो रहा,अक्सर रात में कचरा अनमने ढंग से संकलन किया जा रहा.लेकिन जोनल अधिकारी और वार्ड अधिकारी BVG पर कार्रवाई करने के बजाय अपने कर्मियों को जनता-जनार्दन के गुस्से के भड़ास से सामना करवा रही.
कल सुबह 10 बजे उक्त स्लैब अचानक गिर गया,यहाँ कर विभाग का कार्यालय हैं.जानकारी मिली कि सम्पूर्ण ईमारत का बहुतेक हिस्सा जर्जर हो चूका हैं,जल्द कोई ठोस पहल नहीं की गई तो किसी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता हैं.इस आभास से वाकिफ होने के बाद भी वार्ड अधिकारी सुस्त नज़र आ रहे क्यूंकि उनका कार्यालय चकाचक जो हैं.