Published On : Fri, Aug 2nd, 2019

“तैयार हो रही है तानाशाही की जमीन” : पुण्य प्रसून बाजपेयी

Advertisement

सुप्रसिद्ध, निडर पत्रकारिता के हीरो,पुण्य प्रसून बाजपेयी  के साथ “Nagpur Today” की खास बातचीत!



तथ्यपरक और निडर पत्रकारिता के लिए विख्यात रवीश कुमार को अंतरराष्ट्रीय रैमाॅन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा हुई है ।यह पहला अवसर है जब किसी को रिपोर्टिंग विशेष के लिए नहीं, बल्कि संपूर्णता में उल्लेखनीय पत्रकारिता के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. इन्हीं की पंक्ति के देश के दूसरे निडर पत्रकार के रूप में पुण्य प्रसून बाजपेयी Punya Prasun Vajpayee की पहचान है।

Advertisement
Wenesday Rate
Wednesday01 Jan. 2025
Gold 24 KT 76,900 /-
Gold 22 KT 71,500 /-
Silver / Kg 86,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कभी न झुकने वाले, कभी न समझौता करने वाले प्रसून जी आज नागपुर में थे और ‘नागपुर टुडे ‘ को अवसर मिला आज की पत्रकारिता और देश की वर्तमान राजनीतिक,सामाजिक अवस्था तथा विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका की वास्तविकता पर चर्चा का।’नागपुर टुडे ‘ की ओर से एस एन विनोद के तीखे सवालों के उन्होंने बेबाक जवाब दिये।

नई जानकारियों से भरपूर, वर्तमान के कड़वे सच को बेपर्दा करने वाले बेबाक इंटरव्यू देखें “नागपुर टुडे ” पर।

Advertisement