नागपुर: समय से पहले ट्रैक पर दौड़ने वाली नागपुर मेट्रो के शुरू काम पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने प्रसन्नता जाहिर ही है। 27 महीने में माझी मेट्रो के ट्रायल रन के शुरू होने का श्रेय नागपुर और महा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से एमडी बृजेश दीक्षित को जाता है। ट्रायल रन के शुभारंभ के अवसर पर परियोजना की तेजी और इसकी कामियाबी के लिए दीक्षित ने राजनितिक और प्रशासनिक इच्छाशक्ति को महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहाँ की परियोजना के लिए सभी का साथ मिला। दीक्षित ने नागपुर मेट्रो को देश की अन्य मेट्रो से भिन्न होने का दावा करते हुए इसकी खूबियाँ गिनाई। अजनी और पारडी में मेट्रो रूट पर लगभग 8 किलोमीटर में बनने वाले डबल डेकर ब्रिज को दुनिया में हुए इस तरह के निर्माण कार्य के भविष्य में शीर्ष में होने का दावा भी प्रस्तुत किया।