माँ ने लिया बदला
अचलपुर (अमरावती)। परतवाडा के फातमा कान्वेंट स्कुल में मंगलवार को शिक्षक आशीष सुरटेने ने छात्र कुणाल कास्देकर को छड़ी से मारकर घायल किया. जवाब में छात्रा की माँ ने शिक्षक का कॉलर पकड़कर सरेआम थप्पड़ जड़ बदला लिया. जिससे परिसर में हड़कम्प मच गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 23 दिसंबर को दोपहर छात्र कुणाल ने हाथ बढाकर शिक्षक को मेरी क्रिसमस कहाँ. इस बात से चिढ़कर शिक्षक ने कुणाल के हातों पर छड़ी मार दी. जिससे वह जख्मी हो गया. इसकी शिकायत कुणाल ने अपने माँ से की. स्कूल आकर माँ ने शिक्षक के साथ शाब्दिक विवाद किया. बात इतनी बढ़ गयी की माँ ने शिक्षक का कॉलर पकड़कर बाहर निकाला और सरेआम शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया. मामला बढ़कर पुलिस स्टेशन पहुँच गया.पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया. बताया जा रहा है कुणाल की माँ सरमसपुर थाने में पुलिस कर्मी है.
Representational Pic