– कोराडी मे श्रद्धापूर्वक से मनाया ऋषी पंचमी
कोराडी – विट्ठल रखुमाई,हनुमान महादेव देवस्थान के प्रांगण में अकल निरंजन नागद्धार स्वामी सेवा मंडल की ओर से ऋषी पंचमी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जगदंबा लोकसेवा प्रतिष्ठान की अध्यक्ष सौ. ज्योताताई चंद्रशेखर बावनकुले अपनी महिला कार्य करताओं के साथ पंहुची एवं नागद्धार स्वामी की पूजा अर्चना की।
विशेष अतिथी के रुप मे सरपंच नरेंद्र धनोले एवं ग्राम पंचायत के सभी सदस्य भी कार्यक्रम मे उपस्थित थे. नागद्धार स्वामी पूजा स्थल मे वर्फ से निर्मित बाबा अमरनाथ की प्रतिमा शोभा बढा रही थी। शंखनाद घन्टा ध्वनी और भजन संकीर्तन से मंदिर प्रांगण परिसर गूंज उठा था।इस अवसर पर महाप्रसाद वितरण किया गया।सैकड़ों महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने बढचढकर कार्यक्रम मे हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के सफलतार्थ अलक निरंजन नागद्धार स्वामी सेवा मंडल के अध्यक्ष कृणाल यशोधन भोसकर, उपाध्यक्ष राजाराम परनामी, सचिव दौलत मांडवकर, कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र पारवे, सहसचिव रामदास फूलझेले , एवं सभी सदस्य संचालकों मे गजानन कैमेकर,रमेश ठाकरे,भास्कर चिंचुरकर,रमेश उमाठे,अशोक बरडे,जयेन्द्र मांडवकर,नाना मैंद,शरद दारव्हेकर,पुंडलीक मांडवकर,शाहू जामदार,पिल्लांची खंडाते इत्यादी ने अथक प्रयास किये.