पवनी (भंडारा)। एक तरफ फसल ना होने से किसान परेशान है. दूसरी ओर पालतू जानवरों पर जंगली जानवर हमले कर रहे है. ऐसे ही घटना गुरुवार को घटी. यहां के शिरसाला में बैल पर बाघ ने हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे यहां के किसान मोतीराम मुंडले और मजदुर ज्ञानेश्वर मेश्राम अपनी बैलगाडी से बैलों के लिए चारा लाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान नाले के समीप बाघ ने बैलगाडी पर हमला बोल दिया. बाघ के हमले में बैल की मौत हो गई. फसल नहीं होने से किसानो को दूसरों से चारा खरीदना पड़ता है. बाघ के हमलें से किसान दहशत में है. वाघ्र्य प्रकल्प से बाघों की संख्या बढ़ी है. बाघ भी जंगल छोडकर परिसर के पालतु जानवरों पर हमलें करते है.
इस घटना की जानकारी मिलते है वनक्षेत्र अधिकारी डी.टी. डूडे और वाघ्र्य प्रकल्प उमरेड वनपरीक्षेत्र अधिकारी विष्णु गायकवाड़ ने जांच शुरू कर दी है.
file pic