Advertisement
काटोल। यहां से कोई 11 किलोमीटर दूर नागपुर मार्ग स्थित मेटपांजरा क्षेत्र में एक टाटा 709 वाहन के एक पेड़ से टकराने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. मृतक का नाम राजू रामचंद्र कांबले (27) बताया गया है. आजनगांव निवासी राजू वाहन में आजनगांव से ही बैठा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अक्तूबर की दोपहर को काटोल से एक मालवाहक ट्रक क्रमांक एमएच 31 सी क्यू 6602 नागपुर की ओर जा रहा था. आजनगांव से राजू वाहन में सवार हो गया. ट्रक चालक राहुल रमेश गायकवाड़ का मेटपांजरा क्षेत्र में गाड़ी पर से नियंत्रण छूट गया और देखते ही देखते ट्रक नींबू के पेड़ से टकरा गया. खुशाल वंजारी, आजनगांव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
Representational Pic
Accident-Logo 3