Advertisement
गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में फिलहाल किडनी चोर की अफवाहें जोरों पर है.
इसी अफवा के चलते गोंदिया जिले गोरेगांव तहसील के तानुटोला गांव में एक युवक भिखारी की वेशभूषा में घूमते नजर आनेवाले युवक को पब्लिक ने लातों और डंडों से इतना पीटा की उसकी जगह पर ही मौत हो गई. इस युवक की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है.
इस संदर्भ में गोरेगांव पुलिस थाने में 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लेकिन अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में फिलाल ग्रमीण इलाको में किडनी चोर घूमने की चर्चाएं जोरों पर हैं. जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. सोसल मीडिया पर भी यह मैसेज वायरल हो रहा है. जिसकी वजह से एक अनजान इंसान को अपनी जान गंवानी पड़ी.
BY Narendra Puri