Published On : Wed, Mar 10th, 2021

कामगारो ने सीखे योग प्राणायाम के गुर

Advertisement

– जीटीएन टेक्सटाईल प्रा.ली.का प्रयास

सावनेरः तालुकाकी जीटीएन टेक्स्टाईल प्रा.ली.कंपनीमे कार्यरत कामगारोके स्वास्थ के प्रति जागरूकता तथा उन्हे योग प्राणायाम तथा आसनो की जानकारी हो ताकी वे बढेते कोरोना संक्रमणसे खुदको सुरक्षित एंव स्वस्थ रख सके इस वास्ते कंपनी प्रबंधन की ओरसे सभी कामगारो के लीये एक दिवसीय विशेष ट्रेनिंग सत्र ऐसे कुल 12 सत्रो का आयोजन हर वर्ष नियमित रुपसे कीया जाता है.

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,700 /-
Gold 22 KT 73,200 /-
Silver / Kg 91,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस एक दिवसीय ट्रेनिंग सत्रमे योग प्राणायाम के साथ ही अग्निशमन तथा आधुनिक तकनीकोका सामान्य ज्ञान आदी की जानकारी कामगारो को दी जाती है.इस ट्रेनिंग सत्र की शुरुवात पतंजलि योग समीती के तालुका प्रभारी किशोर ढुंढेले व्दारा कर भस्त्रिका,कपालभाती, बाह्य प्राणायाम, अनुलोम विलोम,भ्रामरी,उदगिथ,प्रणवज्ञान आदी प्राणायामोके साथ ही योगींग जाँगींग,सुक्ष्म व्यायाम,ताडा़सन, वु्क्षासन,त्रिकोणासन,वज्रासन, मंडुकासन,सुर्य नमस्कार आदी के साथ ही आहार विषयक की विस्तृत जानकारी कामगारोको देकर अपने शरीरको रोगमुक्त रखने हेतू इसका प्रयोग खुद एंव अपने परिवार के साथ नियमित करने की सलाह दी तो वही अग्निशमन विषयक जानकारी विकास मारबते ने तो आरोग्य एंव दिनचर्या संबधीत जानकारी डॉ. स्वाती एंव गुणवत्ता व सुरक्षा संबधीत जानकारी कंपनी के एच.आर.मँनेजर महंत ने दी.

कामगारोके ट्रेनिंग सत्रके सफलतार्थ जीटीएन टेक्स्टाईल प्रा.ली.कंपनी मंगसा के वरिष्ठ महाप्रबंधक हेमंत मिटकर, एच.आर.मँनेजर सुरेन्द्र महंत तथा ट्रेनिंग जाँबर सुनील कमाले आदी प्रयासरत है.

Advertisement