– अलमारी से चार लाख बीस हजार का मुद्देमाल चोरी
कन्हान :- कन्हान पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले निलज खंडाला में 4 लाख 20 हजार रुपये की चोरी की वारदात हुई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू की.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार निलज खंडाला निवासी अजाब कवडु कारेमोरे ,46 वर्षीय यह तीनो भाई अपने अपने परिवार के साथ एकी मकान में अलग अलग कमरे में रहते है.6 अप्रैल की दोपहर को अजाब का छोटा भाई कैलास कारेमोरे वे अपने घर के दरवाजे को लोहे की कुंडी लगाकर गुजरात चला गया । रात्र 11 बजे अजाब और उसकी पत्नी खाना खाकर सो गए। सुबह 6 बजे उठे तो अपने भाई के कमरे का दरवाजा खुला दिखा.
उन्होने अंदर जाके देखा तो आलमारी खुली दिखी और घर के सामान बिखरा हूआ दिखाई दिया. अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश कर अंजाम दिया.चोरी होने की शिकायत कन्हान पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई. अलमारी मे रखे मुद्देमाल 1 सोने की चेन 12 ग्राम, 1 सोने की चेन 20 ग्राम, 3 नग सोने के अंगुटी 15 ग्राम, 2 जोड़ी सोने के झुमके 6 ग्राम , 2 सोने के मंगलसूत्र 35 ग्राम, 1 सोने के मंगलसूत्र 30 ग्राम, 1 सोने के 10 ग्राॅम, कुल सोने के आभूषण का वजन 128 ग्राॅम कुल 3 लाख 20 हजार रुपये का सामान व 1 लाख रुपये नकद कुल 4 लाख 20 हजार रुपये की अज्ञात आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. कन्हान पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।