Published On : Tue, Sep 25th, 2018

3 सेंधमार बंदी, 13 वारदातों का खुलासा

Advertisement

नागपुर: क्राइम ब्रांच की टीम मोहर्रम के निमित्त परिसर में गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग चोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. खबर मिलते ही पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया. पूछताछ में कलमना थाना क्षेत्र के चित्रशालानगर में कोलबा पराते (32) के घर पर चोरी करने की कबूली दी. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए आरोपियों में हस्तीनापुर निवासी मोहम्मद आरिफ मोहम्मद मिजान (22), वाजपाईनगर निवासी साबिर रज्जाक शेख (22) और मांडवा बस्ती, उप्पलवाड़ी निवासी अंकुश छबीलाल केन (21) का समावेश है.

Advertisement
Today's Rate
Sat 21 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,400/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उनके पास मिले सोने के जेवरात के बारे में अधिक पूछताछ करने पर 13 वारदातों का खुलासा किया. आरोपियों ने कलमना में 4, न्यू कामठी थाना क्षेत्र में 4, जरीपटका में 2 और यशोधरानगर थाना क्षेत्र में 3 वारदातों को अंजाम देने की कबूली दी.

आरोपियों से 1.67 लाख रुपये का माल जब्त किया जा चुका है. डीसीपी संभाजी कदम और एसीपी संजीव कांबले के मार्गदर्शन में एपीआई प्रमोद घोंगे, विक्रांत सगणे, दिनेश लबड़े, पीएसआई आशीष चेचरे, सुनील राऊत, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, मंगेश लांडे, कन्हैया लिल्हारे, अजय बघेल, अरुण चांदणे, रवि शाहू, नामदेव टेकाम, नरेंद्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, अमोल भक्ते और उत्कर्ष राऊत ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

Advertisement