Published On : Fri, Jan 2nd, 2015

यवतमाल : नववर्ष पर चोरों की सलामी

Advertisement


10 चोरियों में 21.55 लाख चुराए

यवतमाल। यवतमाल शहर में हुई चोरियों में लगभग 19.88 लाख तो जिले में 21.55 लाख की चोरियां करके नववर्ष में चोरों ने जिला पुलिस प्रशासन को सलामी दे दी है और पूरे वर्ष ऐसी चोरियां बदतसूर जारी रहेंगी, ऐसे संकेत भी चुनौती के रूप में दिए है. इसमें यवतमाल शहर में 15.42 लाख की ट्रक चोरी, 40 हजार के मोबाईल चोरी, 53.5 हजार के गहने चोरी, 1.40 लाख के गहने चोरी और जिले में अन्य तहसीलों में 1.88 लाख की चोरियां हुई है. उसमें सबसे बड़ी चोरी 1.20 हजार की हुई. जिसमें 35 बोरे सोयाबीन चोरी गया.

स्थानीय इंदिरा नगर से अज्ञात 4 लोगों ने 15.42 लाख का ट्रक चाकू की नोंक पर छिनकर ले गए. इसकी शिकायत मध्यप्रदेश के शिवपुरी निवासी निरज रामचरण उमर (25) ने दी है. वह शिवपुरी के जुम्मनखान कोटी नं. 27 का निवासी है. आज तड़के 1.30 बजे 4 आरोपियों ने चालक निरज को चाकू बताकर ट्रक नं. एम.पी.09/एच.जी.-6823 जिसका मूल्य 15 लाख 42 लाख 550 रुपए है वह छिनकर भाग गए.

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

1.40 लाख के गहने चुराए
स्थानीय ताज सोसाईटी में 9 वर्ष की पूर्व संध्या 5.15 बजे अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने के 69 ग्राम गहने जिसका मूल्य 1.40 लाख चुराकर ले गए.  घटना की शिकायत सैयदमुज्जफर सैयदगफार अली (40) पांढरकवड़ा रोड़ ने दी है. जिससे वडग़ाव रोड पुलिस ने चोरी का गुनाह दर्ज किया है.

53 हजार की चोरी
समिपस्थ ग्राम लोहारा में दो घरों का ताला तोड़कर गहने और नगदी ऐसा 53 हजार 500 रुपए का माल कल शाम 6.15 बजे अज्ञात चोर चुरा ले गए. इसकी शिकायत संदीप मारगाले (34) ने दी है. जिससे चोरी का गुनाह दर्ज किया गया है.

40 हजार के मोबाईल चोरी
स्थानीय शिवाजी नगर के घर में रखे 2 मोबाईल जिसका मूल्य 40 हजार रुपए था. 29 की सुबह 10.30 बजे अज्ञात चोर चुरा ले गए. ऐसी शिकायत दिनेश डोहे (46) ने देने से वडग़ाव रोड़ थाने में गुनाह दर्ज किया गया है.

मोबाईल शॉपी से 1.91 लाख की सामग्री चोरी
स्थानीय बाजोरिया कॉम्प्लेक्स में 20 और 21 की रात में अज्ञात चोरों ने मोबाईल शॉपी पर हाथ साफ करते हुए 1.91 हजार की सामग्री चुरा ली. जिसमें कई कंपनियों के मोबाईल, हेडफोन और अन्य सामग्री का समावेश था.  इसकी शिकायत राजेश मलकापुरे (33) निवासी वाघापुर ने दी है. जिससे शहर थाने में गुनाह दर्ज किया गया है.

35 बोरे सोयाबीन चुराए
पुसद शहर थाने के निरज भांगडे (27) के घर से कल रात्रि को 35 बोरे सोयाबीन जिसका मूल्य 1 लाख 20 हजार अज्ञात चोर ने चुरा ले गया. जिससे शिकायत दर्ज की गई है.

ट्रैक्टर की बैटरी चोरी
पुसद ग्रामीण थाने में वाकंद निवासी मनिष सुभाषराव जाधव (40) 30-31 की रात्री में पारध के घर के खड़े टै्रक्टर की बैटरी मूल्य 6 हजार रुपए की अज्ञात चोर ने चुरा ली. जिससे गुनाह दर्ज किया गया है.

रालेगाव में सोयाबीन तेल की टंकी उड़ाई
स्थानीय मुमताज अलजी रहेमान सै. (54) की 30 की मध्यरात्रि में अज्ञात चोर ने दुकान के सामने रखी सोयाबीन तेल की टंकी जिसका मूल्य 27 हजार 200  चुरा ली. जिससे मामला दर्ज किया गया है.

representational Pic

representational Pic

theft-1

Advertisement
Advertisement