नागपुर. जिले में कोरोना की तीसरी लहर की तीव्रता तो कम हो रही है लेकिन खतरा बरकरार है. संडे को मिली रिपोर्ट के अनुसार फिर 4 की मौत इस महामारी के चलते हो गई. मृतकों में 3 सिटी के और 1 जिले के बाहर के हैं. इन मौतों के साथ अब तक जिले में 10,324 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
हालांकि अब रोज मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में पिछले 3-4 दिनों से कमी आ रही है बावजूद इसके संडे को 385 नये पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 215 सिटी के, 152 जिले के ग्रामीण भागों के और 18 संक्रमित जिले के बाहर के हैं. वहीं 1,545 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. जिले में अब 5,789 एक्टिव केस हैं जिसमें 2,693 सिटी के और 2,658 ग्रामीण भागों के हैं. प्रशासन द्वारा लोगों को अभी भी सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.
सतर्कता बेहद जरूरी
कोरोना की तीसरी लहर की तीव्रता खत्म होती दिख रही है. यह भी कहा जा रहा है कि पूरे राज्यभर से अब इस महीने के समाप्त होते तक सारे प्रतिबंध भी हटाए जा सकते हैं. लेकिन अभी भी चौथे लहर की आशंका जताई जा रही है. हालांकि उसकी तीव्रता बेहद कम हो सकती है. नागरिकों को लेकिन मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. पालक मंत्री, जिलाधिकारी व मनपा आयुक्त व मेयर ने भी नागरिकों को सार्वजनिक स्थलों में मास्क पहनने की अपील की है. मनपा के एनडीएस दस्ते मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.