Published On : Mon, Feb 14th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

फिर 4 की कोरोना से डेथ; तीव्रता हो रही कम, खतरा बरकरार

Advertisement

नागपुर. जिले में कोरोना की तीसरी लहर की तीव्रता तो कम हो रही है लेकिन खतरा बरकरार है. संडे को मिली रिपोर्ट के अनुसार फिर 4 की मौत इस महामारी के चलते हो गई. मृतकों में 3 सिटी के और 1 जिले के बाहर के हैं. इन मौतों के साथ अब तक जिले में 10,324 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

हालांकि अब रोज मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में पिछले 3-4 दिनों से कमी आ रही है बावजूद इसके संडे को 385 नये पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 215 सिटी के, 152 जिले के ग्रामीण भागों के और 18 संक्रमित जिले के बाहर के हैं. वहीं 1,545 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. जिले में अब 5,789 एक्टिव केस हैं जिसमें 2,693 सिटी के और 2,658 ग्रामीण भागों के हैं. प्रशासन द्वारा लोगों को अभी भी सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.

Gold Rate
Wednesday 12 March 2025
Gold 24 KT 86,400 /-
Gold 22 KT 80,400 /-
Silver / Kg 98,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सतर्कता बेहद जरूरी
कोरोना की तीसरी लहर की तीव्रता खत्म होती दिख रही है. यह भी कहा जा रहा है कि पूरे राज्यभर से अब इस महीने के समाप्त होते तक सारे प्रतिबंध भी हटाए जा सकते हैं. लेकिन अभी भी चौथे लहर की आशंका जताई जा रही है. हालांकि उसकी तीव्रता बेहद कम हो सकती है. नागरिकों को लेकिन मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. पालक मंत्री, जिलाधिकारी व मनपा आयुक्त व मेयर ने भी नागरिकों को सार्वजनिक स्थलों में मास्क पहनने की अपील की है. मनपा के एनडीएस दस्ते मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.

Advertisement