Advertisement
मानकापुर के स्टेडियम में चल रहा है टूर्नामेंट
नागपुर: नागपुर डिस्ट्रिक्ट इंडोर सिक्स ए तीसरा वुमेन हॉकी टूर्नामेंट ऐरम हॉकी का आयोजन शनिवार से शुरू हो चुका है. मानकापुर के स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में विकास ठाकरे, नरेश बरडे, गिट्टीखदान के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, कमेटी मेंबर अशफाक शेख, प्रमोद माटे मौजूद थे.
आज दो टीमों के बीच मैच खेले गए. कोलकाता टीम के साथ अलाहाबाद का मैच हुआ. यह मैच ड्रॉ हुआ.
दूसरा मैच गडचिरोली और कोंकण की टीम के बीच हुआ. जिसमें गडचिरोली की टीम की ओर से अचला ने एक गोल कर यह मैच टीम को जिताया .