नागपुर: चोरों के एक निर्जन घर में घुसकर 3.12 लाख रुपए के आभूषण चुराने के सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने सलमान शेफी खान (30) की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। वह गोवा कॉलोनी का निवासी है। 14 मई को सलमान के बड़े पिता का निधन हो गया। वह घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ रेजीडेंसी रोड, सदर स्थित अपने घर पर चला गया।
इसी बीच एक अज्ञात चोर ताला तोड़कर उसके घर में दाखिल हुआ। वह अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात समेत 3 लाख 12 हजार रुपए का सामान लेकर फरार हो गया।
शनिवार की शाम जब सलमान घर लौटे तो उन्हें पता चला कि उनके घर में चोरी हो गई है। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के पश्चात् अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।