Published On : Mon, Dec 5th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

निर्जन घर से चोरों ने उड़ाया 2.76 लाख का माल

नागपुर: 20 नवंबर रात के 9 बजे से लेकर 1 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक हुडकेश्वर पुलिस थाने के अंतर्गत एक बुज़ुर्ग महिला परिजनों समेत अपनी बेटी के पास आगरा स्थित निवास स्थान पर गई हुई थी। फरियादी का नाम कमलाबाई लल्लुजी खरे (60) है।

वे एलआयजी क्वॉर्टर न.13, बब्बी वर्मा के घर के निकटवर्ती परिसर की निवासी हैं। कुछ दिनों से घर को निर्जन अवस्था में देख नाजायज़ फायदा उठाकर अज्ञात चोर उनके घर में ताला तोड़कर दाखिल हुए। अलमारी में रखे सोने, चांदी के आभूषण और 50 हज़ार रुपए नगद समेत 2.76 लाख का माल चुराकर घटनास्थल से फरार हो गए।

Gold Rate
Saturday 25 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,700/-
Gold 22 KT 75,100/-
Silver / Kg 92,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

रविवार 4 दिसंबर को जब खरे परिवार लौटा तब उन्हें चोरी का पता चला। कमलाबाई एवं उनके परिजनों ने हुडकेश्वर पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक डोईफोडे के पास जाकर घटना की जानकारी दी। इसके पश्चात अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है एवं जांच प्रक्रिया तथा आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई है।

Advertisement