नागपुर : कुलभुषण जाधव को फांसी दिए जाने के पाकिस्तान के निर्णय के ख़िलाफ़ देश भर में प्रदर्शन शुरू है। बुधवार को नागपुर में काँग्रेस पार्टी द्वारा सिग्नेचर कैम्पेन शुरू किया गया जिसमें पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और सांसद अशोक चौहान ने भी भाग लिया। वेरायटी चौक पर आयोजित हस्ताक्षर अभियान के दौरान चौहान ने कहाँ इस निर्णय के विरोध में और कुलभुषण को बचाने के लिए देश भर में प्रदर्शन शुरू है। 56 इंच की छाती का असली दम दिखाने का यही सही मौका है। चौहान ने 56 इंच वाले वाक्य का प्रयोग प्रधानमंत्री के उस बयान के परिप्रेक्ष्य में दिया जिसमे उन्होंने कड़े फ़ैसले लेने के अपने दमखम का जिक्र करते हुए कहाँ था की साहसी फ़ैसले लेने के लिए के लिए 56 इंच की छाती चाहिए जो उनके पास है।
इस अभियान के दौरान देश के पूर्व सैनिक कुलभुषण को सही सलामत भारत लाए जाने की माँग की गयी। मनपा चुनाव के दौरान हुए स्याही फेंक कांड के बाद पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।