Advertisement
गोंदिया: सूर्य ग्रहण के बीच रविवार 21 जून के दोपहर 12:55 पर गोंदिया जिले के आमगांव तहसील के रेणुका नगर इलाके में बादल छाए रहने के बावजूद सूर्य ग्रहण की तस्वीरें सामने आई।
सूर्य ग्रहण के दौरान दिन में अंधेरा सा छा गया बादलों के बीच आधा ढका हुआ सूरज चंद्रमा की तरह नजर आया ।
गोंदिया शहर सहित जिले के कई हिस्सों में ‘ रिंग ऑफ फायर ‘ दिखाई दिया , इस अनोखे और अद्भुत नज़ारे को फोटोग्राफर रितेश अग्रवाल ने कैमरे में कैद किया ।
सूर्यग्रहण को लेकर ज्यादातर लोग घरों में ही रहे , ग्रहण अवधि दौरान कई लोगों ने उपवास भी रखा इसके बाद ग्रहण का मोक्ष काल शुरू हो गया तो फिर स्नान पूजा पाठ के बाद अन्न ग्रहण किया।
रवि आर्य