Published On : Tue, Nov 12th, 2019

बाबा बगदादिया नगर से ये जुलूस निकलकर मानकपुर के मोहम्मदीया मस्जिद गुलामाने मुस्तफा कमेटी में शामिल किया गया.

Advertisement

आज जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी के पुरखुलूस मौके पर बगदादिया नगर नवजवान कमेटी के अध्यक्ष साहील सैय्यद के नेतृत्व में व अलहाज अहमद शाह अफ़दाली साहब, अलहाज कारी गुलाम रज़ा साहब , हाफिज इफ्तेखार तहसीनी साहब , फैसल रंगुनवाला व बाबा भाई के सदारत में बाबा बगदादिया नगर से जुलूस निकाला गया. आज बगदादिया नगर का ये तीसरा जुलूस था । पिछले 3 सालों से जुलूस का आगाज़ किया जा रहा है ।

बाबा बगदादिया नगर से ये जुलूस निकलकर मानकपुर के मोहम्मदीया मस्जिद गुलामाने मुस्तफा कमेटी में शामिल किया गया

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस जुलूस मे प्रमुख रूप से हाजी सैय्यद खुर्शीद अली , हाजी शकील पटेल , सिराजुद्दीन काज़ी , हाजी उस्मान खान , रफ़ीक़ खतीब , हाजी अमीन खान साहब , हाजी पठान साहब , अमान खान , तनवीर अहमद (तन्नू भाई) शामिल थे ..

जुलूस को कामयाब बनाने में हाजी सैय्यद तौफ़ीक़ अली , जावेद खान , जुबेर खान , अयाज़ काज़ी , मुजाहीद खतीब , अयान काज़ी , शाहीद भाई , जुबेर भाई , एहतेशाम , जीशान , अशरफ खान , मोहसिन खान पठान , सिद्दीक़ भाई , आरिफ़ भाई , प्रमोद माटेजी , व बाबा बगदादिया नगर के सभी नवजवान कमेटी व बुजुर्गो ने अथक प्रयास किये .

Advertisement
Advertisement