नागपुर: कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत गुर्जर नगर गंगाबाई घाट के पास गोपनीय जानकारी मिलने के बाद छापा मारकर एक सट्टापट्टी का पर्दाफाश डीसीपी जोन 3 के विशेष दस्ते ने किया है।
इनको को अपने जानकारी मिली थी कि कुछ लोग मोबाइल फोन पर जुआ खेल रहे हैं। इसी सूचना पर विशेष दस्ते के प्रमुख पीएसआई जितेश आरवेल्ली ने अपने स्टाफ आशीष आंबादे, अतुल चरडे, विनोद गवई और राजेश बेंडेकर कोतवाली के पुलिस उप निरीक्षक महेंद्र वासनिक, एएसआई सुखदेव मड़ावी के साथ गुर्जर नगर गंगाबाई घाट के पास छापा मारा।
इस दौरान पुलिस आरोपी प्रवीण उर्फ शुभम चंद्रदर्शन रंगारी (24) गुर्जर नगर कोतवाली निवासी, रोहन रवि दूधकवडे (27) गंगाबाई घाट, गुर्जर नगर निवासी और धम्मा उर्फ रितेश दिलीप जोगलेकर को मोबाइल फोन से खायावली करते सट्टापट्टी और पैसों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई में चार मोबाइल फोन सहित नगदी 4990 रुपए समेत 39990 रुपए के माल को बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी पर इससे पहले जुए के 6 मामले दर्ज होने की जानकारी है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में महाराष्ट्र जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।