गोंदिया। जिले में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान देर रात बड़ा हादसा घटित हो गया यहां तीन युवकों के तालाब में डूबने से मौत हो गई।
नवरात्र उत्सव में 9 दिनों तक मां दुर्गा की भक्ति भाव से आराधना पश्चात 12 अक्टूबर के रात बड़े ही धूमधाम से विसर्जन जुलुस निकाला गया और युवाओं की टोली डी.जे. की धुन पर नाचते- गाते हुए गोंदिया शहर से सटे सावरीटोला के तालाब पर पहुंची।
मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने हेतु कुछ युवक तालाब में उतरे कि इसी बीच दर्दनाक हादसा हो गया।
देखते ही देखते 3 युवक तालाब के गड्ढे में जा समाए और डूबने से उनकी मौत हो गई , इस घटना से पलभर में गांव में मातम पसर गया।
गोंदिया तहसील के रावणवाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सावरी (लोधीटोला) दुर्गा मंडल द्वारा 12 अक्टू. के रात 9 बजे मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने हेतु बड़ी संख्या में लोग नाचते गाते हुए सावरीटोला तालाब पर पहुंचे।
मां अंबे के जयकारों के साथ मुर्ति विसर्जन हेतु 8 से 10 युवक तालाब के पानी में उतरे।
4 युवक मां दुर्गा प्रतिमा को पीछे की ओर से पकड़े हुए थे इसी बीच उक्त चारों युवकों का संतुलन बिगड़ गया और इनमें से 3 युवक तालाब के भीतर बने गड्ढे में जा समाए , तत्काल ही मौके पर मौजुद नागरिकों ने जानकारी रावणवाड़ी पुलिस व जिला आपदा प्रबंधन टीम को दी जिसके बाद देर रात रेस्क्यू शुरू किया गया और आखिरकार देर रात 1 बजे आशिष फागुलाल दमाहे (21), अंकेश फागुलाल दमाहे (19) व यश गंगाधर हिरापुरे (19 ) के शव को तालाब से बाहर निकाल लिया गया , मृतक तीनों युवक सावरीटोला के निवासी है
ग्रामीणों के मुताबिक सावरीटोला तालाब में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध मुरूम उत्खन्न से तालाब के भीतर बड़ा गड्ढा निर्मित हो गया था और विसर्जन के दौरान उक्त गड्ढे में तीनों युवकों का पैर चले गया जिससे यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ है।
मृतक आशिष और अंकेश यह दोनों सगे भाई बताए जा रहे है तथा आशिष का सिलेक्शन आर्मी में हो गया था और कुछ प्रशासकीय प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद वह मिलिट्री सेवा में शामिल होने वाला था लेकिन यह हादसा घटित हो गया।
बहरहाल तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया गए है।
इस संदर्भ में रावणवाड़ी पुलिस ने आकस्मिक मौत का प्रकरण दाखिल कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
2 सगे भाईयों सहित 3 युवकों की मौत से गांव में शोक का वातावरण है।
रवि आर्य