Advertisement
नागपुर. शहर में विविध घटनाओं में तबियत बिगड़ने से तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना वाड़ी के अंतर्गत लेक व्यू अपार्टमेंट, कंट्रोल वाड़ी के निवासी गोपा दिपेंद्र भद्रचौधरी (72) की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई.
दूसरी घटना यशोधरानगर के अंतर्गत कुंदनलाल गुप्तानगर के निवासी बेबी रामनरेश चौधरी (60) की तबियत बिगड़ने पर उन्हें मेयो अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें निरीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया.
तीसरी घटना हुडकेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत न्यू नेहरूनगर के निवासी गंगाराम हरीदास खरडे (40) की तबियत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जाँच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया.
तीनों घटनाओं में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और जाँच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.