Advertisement
Representational Pic
नागपुर: होली से पहले शराब की तस्करी रोकने के उद्देश्य से आज तीन शराब तस्करों को राज्य उत्पादन शुल्क की टीम ने गिरफ्तार किया। नागपुर के राजाबक्षा हनुमान मंदिर के पास शराब में मिलावट करने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया। इनके पास से एक मारुति ओमनी कार, 115 विदेशी शराब बोतलें, 1500 शराब की बोतलों के नकली ढक्कन जब्त किए गए। दूसरी दबिश नागपुर जिले के भिवसेनखोरी में रहने वाले व्यक्ति पर दी गयी। इसे मोतीबाग से अपनी एक्टिवा दुपहिए में 110 लीटर महुआ शराब ले जाते हुए पकड़ा गया। तीनों आरोपियों से कुल मिलाकर एक लाख उनचास हजार आठ सौ उन्सठ का माल जब्त किया गया।