नागपुर आरपीएफ की कार्रवाई
नागपुर: मंगलवार को नागपुर रेलवे स्टेशन पर फ़िल्मी स्टाइल में शराब से भरी बैग आरपीएफ जवानों की ओर फैंककर भागते शराब तस्कर का पीछा कर उसे पकड़ा गया. आरोपी के पास से छह हजार रुपए कीमत की शराब बरामद की गई है. आरोपी और जब्त माल को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के हवाले कर दिया गया है.
आरपीएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के साथ संयुक्त गश्त के दौरान महिला प्रधान आरक्षक उषा तिग्गा, आरक्षक विकास शर्मा तथा महिला आरक्षक सुषमा ढोमने, महिला आरक्षक अश्विनी मूलतकर आरक्षक काम सिंह को प्लेटफार्म न- 02 पर खड़ी ट्रेन नं – 12722 दक्षिण एक्सप्रेस के एस – 8 कोच मे चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे दिखाई दिया.
जिससे पूछताछ करने पर उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तथा बैग आरक्षक विकास शर्मा की ओर फेंककर वहां से भागा. उसका पीछा करते समय प्लेटफ़ार्म चेकिंग से वापस आ रहे सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपक सिंह चौहान, निरीक्षक वी.एन, वानखेडे, मंडल निरीक्षक ए. सी. सिन्हा से टकराया. उसी वक्त ब्रिज से आरक्षक विकाश शर्मा द्वारा पकड़ो पकड़ो चिल्लाने की आवाज के कारण उप निरीक्षक एच.एल. मीना ने उस व्यक्ति के पीछे भाग उसको स्वयचलित सीढ़ियों से उतरने के बाद ऑटो चालकों की मदद से उप निरीक्षक एच.एल. मीना द्वारा पकड़ा गया.
जिसे आर.पी. एफ. थाना नागपूर लाने पर उप निरीक्षक राजेश औतकर द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रोशन मनोहर ढेनगले बल्हारशाह निवासी बताया. बैग की जांच करने पर उसमें से 34 बोतलें अंग्रेजी, देशी शराब की बोतलें जिसकी कीमत 6242 रुपये आंकी गई है. जब्त शराब तथा आरोपी को आगे की कार्यवाही के लिए राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के सुपुर्द किया गया है.