Advertisement
नागपुर: बुध्दपूर्णिमा की रात वॉटर होल सेंसस के दूसरे दिन अर्थात गुरुवार की सुबह 6 बजे के आस पास एफडीसीएम अर्थात फॉरेस्ट डेवलपमेंट क़र्पोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड के अग्निशमन कर्मचारी मंगलदास तानबाजी चौधरी पर बाघ ने हमला कर मार डाला।
बताया जाता है कि मंगलदास 11 मई की सुबह शौचालय के लिए जंगल गया था, उसी दौरान बाघ ने उस पर घातलगाकर हमला किया और मार डाला। चर्चा है कि मंगलदास पर दो बाघों ने हमला किया। जिसमें माया और मड़कासुर नामक बाघों का समावेश है। मंगलदास नवरगांव पुनर्वासित परिवार का सदस्य है।
सूत्रों के अनुसार ताड़ोबा अंधारी बाघ परियोजना के भीतर ताड़ोबा तलाब के पास पंचधारा के पास यह घटना घटी। कर्मचारी पर बाघ द्वारा हमला कर उसे शिकार बनाए जाने की खबर आग की तरह फैल गई।