केलझर वनपरीक्षेत्र की घटना
चंद्रपुर। महुआ चुनने जंगल में गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना रविवार को सुबह 8 बजे चंद्रपुर जिले में चिचपल्ली वनपरिक्षेत्र के कक्ष क्र. 433 में हुई. वंदना भड़के (45) मृतक है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल तहसील के केलझर निवासी वंदना भड़के अन्य दो महिला व एक पुरुष के साथ महुआ फूल जमा करने के लिए सुबह चिचपल्ली वन परिक्षेत्र के जंगल में गई थी. इसी दौरान महुआ चुनते समय बाघ ने वंदना पर हमला कर दिया. यह देख उसके साथ की दो महिलाएं व एक पुरुष डर के कारण वहां से भाग गए. बाघ वंदना को घसीटते हुए 100 मीटर दूर ले गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके साथ जंगल आई महिलाओं ने घटना की जानकारी ग्रामीणों व वन विभाग के अधिकारियों को दी. वनविभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया. इस समय वंदना के परिवार को वनविभाग की ओर से 25 हजार रु.की सहायता दी गई.
इस दौरान घटनास्थल पर वनविभाग के सहा. वनसंरक्षक विवेक मोरे, चिचपल्ली वनपरीक्षेत्राधिकारी पठाण पहुंचे तथा मृतक के परिवार को शासन के नियमों के तहत सहायता करेंगे ऐसा आश्वासन दिया.