नागपुर: ब्रह्मपुरी वन विभाग के दक्षिण ब्रह्मपुरी रेंज के बोदधा हड़दा के जंगल में बाघ के हमले में एक महिला मारी गई. मृत महिला का नाम श्रीसागरी गजानन ठाकरे बताया गया है। सूत्र बताते हैं कि मृत महिला आज सुबह 9 बजे तेंदू पत्ता जमा करने के लिए गई थी जिस समय उस पर हमला हुआ. घटना के बाद से क्षेत्र के नागरिकों में वन्यजीवों के हमलों को लेकर रोष देखा जा रहा है। लेकिन फिर भी परिसर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
बता दें इन दिनों चंद्रपुर समेत गोंदिया और भंडारा जिले के जंगल और पास के इलाक़ों में वन्यजीवों द्वारा हमला किए जाने की कई घटनाएं हुई हैं। बढ़ते हमले से मानव वन्यजीव संघर्ष बढ़ता जा रहा है। महिला बाघ हमले की शिकार तब हुई है जब इसी सप्ताह एक भालू ने तीन गाँववासियों को मौत के घाट उतार दिया था. इससे पहले भी भंडारा जिले में वन्यजीवों के हमले की कई घटनाएं हो चुकी है।