Advertisement
तलेगांव (शामजीपंत) (वर्धा)। यहां से करीब ही भासरवाड़ा गांव के दुर्योधन दमदुजी कांबले (75) ने खुद के निवास स्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 19 नवंबर की सुबह उजागर हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्योधन कांबले पत्नी के निधन के बाद घर पर अकेले रहता था. बेटा शहर के बाहर नौकरी करता है. दुर्योधन कांबले हमेशा बिमार रहने के कारण बीमारी से तंग आकर उसने आत्महत्या करने चर्चा गांव में है. आगे की जाँच सहाय्यक पो. उपनिरीक्षक मुसा पठान, पो.कॉ.घनश्याम लांडगे कर रहे है.
Representational Pic