खेल चैंपियनशिप गोंडी मोहगाव सांस्कृतिक कोंढाली बिट
काटोल : शारीरिक तथा मानसिक स्थिति में सफलता पाने के लिए प्रतियोगिता आवश्यक है जीवन में खेल के साथ पढ़ाई को महत्व है और निराश न होकर प्रयास करो हमें जीतना ही है यह ध्येय नजर में सामने रखो स्वयं के रुचि को समझकर सुप्त गुणों का विकास करें ऐसे मार्मिक विचार डी. वाय. एस.पी. विक्रम कदम ने व्यक्त किए
तहसील स्तरीय क्रीडा तथा सांस्कृतिक स्पर्धा का पुरस्कार समारोह जिला परिषद कन्या शाला काटोल के मैदान में हुआ पुरस्कार देते वक्त अध्यक्ष स्थान से भी संबोधित कर रहे थे पी.आई. सतीशसिंह राजपूत गट शिक्षण अधिकारी दिनेश धवड जयराज गहलोद संतोष सोनटक्के नोखेलाल गौर राजेंद्र टेकाडे थे
क्रीडा तथा तथा सांस्कृतिक स्पर्धा के माध्यम से छात्रों के कला गुणों का विकास होता है इस तरह स्पर्धा लेना आवश्यक है ऐसा पी. आई. सतीश सिंह राजपूत ने कहा छात्रों को क्रीड़ा क्षेत्र में खिलाड़ी कला क्षेत्र में कलाकार बनाने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाने वाले अध्यापक उनके सफलता के प्रतीक है ऐसा गट शिक्षणाधिकारी दिनेश धवड़ ने कहा समारोह के बीच पूसागोंडी धोतीवाड़ा के समूह ने सामूहिक नृत्य कर गोंडीमोहगांव की संजना उमाठे ने लावणी प्रस्तुत की पुरस्कार वितरण डी. वाय. एस.पी. विक्रम कदम इनके हाथों दिया गया
क्रीडा चैंपियनशिप गोंडी मोहगांव सांस्कृतिक चैंपियनशिप कों ढाली बिट को दिया गया वॉलीबॉल डिग्रस कबड्डी झिल्पा खो खो गोंडीमोहगांव आटी पाटी डिग्रस बुद्धिबल प्रथम इरफान भुरू शहा (लिंगा) द्वितीय रितेश मेश्राम सोनाखान नृत्य सीनियर पूसागोंडी जूनियर धोतीवाड़ा को दिया गया इनका चयन विभागीय स्तर पर किया गया विभागीय स्पर्धा ऑरेंज सिटी कान्वेंट नरखेड में होंगी
संचालन राजू बगवे गोविंदा काळे ने किया संतोष सोनटक्के ने आभार प्रकट की सफलार्थ राजेंद्र टेकाडे पुरुषोत्तम सोनकुसाळे दिलीप तिजारे सुनीता लांजेवर सतीश महाजन राजू धवड मानसिंह राठौड़ पांडुरंग भिंगारे वनिता चंदनखेडे शेषराव टाकळखेडे सुनील वंजारी सुरेश माकोड़े रोशन सावरकर विजय धव ड गंगाधर काळे दामोदर कुटे निलेश पोपटकर राजेंद्र बोरकर सतीश ढबाले संजय वंजारी संजय कडू गणेश जोगेकर ने प्रयास किया