स्वतंत्र रूप से रेमदेसीवीर,ऑक्सीजन, वैक्सीन लेने की केंद्र राज्य को दे परवानगी
शहर में मनपा का एक सुसज्ज अस्पताल भी नही *15 वर्षो से भाजपा ने मनपा में क्या किया?? रायुका का सवाल
आज राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस नागपुर शहर जिल्हा की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ नागपुर जिल्हाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन राकांपा नेता वेदप्रकाश आर्य के मार्गदर्शन व राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में किया गया,राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के अध्य्क्ष शैलेन्द्र तिवारी ने कहा की केंद्र सरकार ने राज्यो को रेमदेसीवीर,ऑक्सीजन,व वैक्सीन स्वतंत्र रूप से पुरवठा करने की परवानगी देनी चाहिए के,केंद्र सरकार ने सारी कंपनियों से स्वयंम इंजेक्शन्स लेरही है व महाराष्ट्र को नही दे रही है,केवल भाजपा शाषित राज्यो में ही ऑक्सीजन रेमदेसीवीर,व वैक्सीन केंद्र सरकार देरही है,गुजरात भाजपा कार्यालय में कैसे 10 10 हज़ार इंजेक्शन्स उपलब्ध होरहे है??
यह सवाल भी रायुका के तरफ से उठाया गया,नागपुर महानगर पालिका की सत्ता में भाजपा पिछले 15 सालों से है चंद्रशेखर बावनकुले भी नागपुर के पालकमंत्री थे,आमदार प्रवीण दटके मनपा के महापौर थे लेकिन भाजपा शाषित मनपा ने शहर में एक भी सुसज्ज अस्पताल नही बना पाए,इन्होंने 15 वर्षो में क्या किया ??? कुछ दिनों पूर्व हाई कोर्ट ने भी नागपुर मनपा को फटकार लगाई है.
देश के प्रधानमंत्री बंगाल चुनाव मे मस्त है और हमारी जनता अस्वस्थ है इसलिए यह सभी मुद्दों को लेकर आज केंद्र सरकार खिलाफ आंदोलन किया गया व जल्द से जल्द रेमदेसीवीर, ऑक्सीजन की पुरवठा करने की मांग की गई इस अवसर पर वेदप्रकाश आर्य,शैलेन्द्र तिवारी, तौसीफ शेख,राकेश बोरिकर,अनिल बोकडे,उमेश पाटणकर,राजेश अधव,उपस्थित थे।