नागपुर का संतरा जग प्रसिद्ध है. जिले में काटोल तहसील अपने बंपर संतरा पैदावार और ज़ायक़े के लिए जाना जाता है. लिहाजा काटोल कृषि उपज मंडी में इस साल मृग सीजन के संतरों की जोरदार बहार आने से ख़रीदी जोरों शोरों से शुरू हो चुकी है.
इस सीजन के संतरे की ख़रीदी की शुरुआत पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के हाथों की गई. इस दौरान बाजार समिति सभापति तारकेश्वर शेलके, उपसभापति सुनील खडतर, बाजार समिति सदस्य अजय लाडसे, बंडू राठोड, अगत भैसवार, संतरा खरीदी बिक्री व्यापारी मोरेश्वर मानकर, राजन देशमुख, मनीष हरजाल, जीवन महाजन, बाजार समिति सचिव पराग दाते, नितिन नागपुरे सहित बड़े पैमाने पर काटोल तहसील के किसान तथा नागरिक उपस्थित थे.