कन्हेरवाडी की घटना
पुसद (यवतमाल)। तहसील के कि हेरवाड़ी के खेत में हल चलाने गया ट्रैक्टर सिधे कुए में जाकर गिरा. इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. यह घटना पुसद तहसील के क हेरवाड़ी में शुक्रवार को सुबह 9 बजे घटी. कन्हेरवाडी निवासी सुधाकर पांडुरंग बोडखे (35) मृत ट्रैक्टर चालक है.
सुधाकर अपने चाचा साहेबराव बोडखे के खेत में खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर लेकर गया था. लेकिन खेत जोतते समय खेत का कुआ नहीं दिखा. जिससे उसे बचने के लिए मौका नहीं मिला और ट्रैक्टर 25 से 30 फूट गहरे कुए में जाकर गिरा. जिसमें ट्रैक्टर के नीचे सुधाकर दब गया था. घटना बारे में पता चलते ही क्षेत्र के किसानों ने कुए की ओर दौड़ लगाई और सुधाकर को कुए से बाहर निकाला और उपचार के लिए पुसद के सरकारी अस्पताल में लाया. लेकिन उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. सुधाकर के पिछे पत्नी, दो लड़के और माता ऐसा परिवार है. इस घटना से गाव में शोक की लहर छा गई. इस मामले में खंडाला पुलिस थाने में साहबराव बाडखे ने शिकायत दी. शिकायत पर से गुनाह दर्ज करने में आया है.
Representational Pic